शाहजहांपुरःपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा को गुरुवार को फोन पर 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी मांगने वाले ने खुद को तिहाड़ जेल में बंद नीरज भवानी बताया है. रंगदारी न देने पर फोन करने वाले ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी है. रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी के बाद पूरा परिवार दहशत में है. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा के ससुर स्वर्गीय राममूर्ति सिंह वर्मा समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता थे और समाजवादी पार्टी में मंत्री रह चुके हैं.
तिहाड़ जेल में बंद अपराधी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष से फोन पर मांगी 10 लाख रंगदारी - जेल में बंद नीरज भवानी
शाहजहांपुर जिले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी मांगने वाले ने अपने आप को तिहाड़ जेल में बंद नीरज भवानी बताया है.
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा