शाहजहांपुर: जिले में आबकारी विभाग की टीम द्वारा नाबालिग बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का कारनामा सामने आया है, जिसमें नाबालिगों की जान जोखिम में डालकर आबकारी विभाग के सिपाहियों ने कच्ची शराब की लहन नष्ट कराने के लिए बच्चों को नदी में उतार दिया. अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं आबकारी विभाग इस मामले में चुप्पी साधे हुए है. फिलहाल बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए इसे गैर जिम्मेदाराना और अपराध की श्रेणी में बताया है.
जानें पूरा मामला
दरअसल, थाना कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को अब्दुलगंज में गर्रा नदी के किनारे कच्ची शराब बनाने की सूचना आबकारी विभाग की टीम मौके परपहुंची थी. यहां पर करीब 45 लीटर कच्ची शराब और भारी मात्रा में लहन बरामद हुई. इसी दौरान मौके पर कई बच्चे (10 से 15 साल) वहां आ गए. डिब्बों में लहन भरी हुई थी, जिसे नदी में फेंकने के लिये आला अधिकारियों ने बच्चों को काम पर लगा दिया. ठंड में बच्चे डिब्बों के लालच में आकर लहन फेंककर डिब्बा लेकर जाने लगे, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.