उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर अपहरण मामला, पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद ने डीजीपी से की जल्द कार्रवाई की मांग - शाहजहांपुर में बच्चों का अपहरण

शाहजहांपुर में 28 जनवरी को एक बच्चा लापता हो गया था. बाद में उसके परिवार को फिरौती के लिए पत्र भी मिला. अब तक उसे बरामद नहीं किया जा सका है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्वीट कर डीजीपी से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.

Shahjahanpur news
मामले में पुलिस की हीला हवाली से लोगों में रोष है.

By

Published : Jul 28, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद ने 28 जनवरी से लापता बच्चे की बरामदगी को लेकर डीजीपी को ट्वीट किया है. ट्वीट में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने डीजीपी से सकुशल बरामदगी की मांग की है. शुरुआत में पुलिस ने इस अपहरण के मामले को गंभीरता से नहीं लिया था. इससे पीड़ित परिवार में रोष है.

दो बार आ चुकी है फिरौती की मांग

कटरा के आतिशबाजान मोहल्ला निवासी विजय मिश्रा का बेटा शरद मिश्रा 28 जनवरी की शाम 4 बजे घर से बाजार के लिए निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. आरोप है कि पुलिस को घटना की जानकारी देने पर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. परिजनों की मांग के बावजूद पुलिस ने गुमशुदगी में मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल फिरौती की मांग के लिए कॉल आने पर पुलिस ने एफआईआर को अपहरण में तब्दील कर दिया है. परिवार को एक बार 8 लाख तो दूसरी बार 5 लाख की फिरौती की मांग को लेकर पत्र मिल चुका है.

पिता को 3 दिन पहले आ चुका है हार्टअटैक

इस मामले में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र नाथ तिवारी ने कई बार डीएम और एसपी से बरामदगी की मांग की, लेकिन अभी तक बच्चे की बरामदगी नहीं हुई है. इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने डीजीपी को ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने इस प्रकरण को बेहद गंभीर बताया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शरद की सकुशल बरामदगी की मांग की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि शाहजहांपुर जिले के रहने वाले शरद मिश्रा लंबे समय से गायब हैं. अभी तक उसका पता ना चलना पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है. प्रशासन प्रकरण में संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चे को जल्द से जल्द बरामद कराए. अपहृत बच्चे की पिता को 3 दिन पहले हार्टअटैक भी आ चुका है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details