उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, दी 18 नवंबर को कार्य बहिष्कार की चेतावनी - कर्मचारियों का धरना

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पीएफ घोटाले के बाद सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि वह 14 तारीख को लखनऊ के लिए कूच करेंगे और 18 नवंबर को 48 घंटे के लिए कार्य बहिष्कार करेंगे.

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Nov 11, 2019, 8:39 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: बिजली विभाग में पीएफ घोटाले के बाद कर्मचारियों का गुस्सा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी के चलते जिले में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारियों की मांग है कि मामले में सीबीआई जांच की जाए. इसके साथ ही उनके पीएफ के पैसों की गारंटी सरकार ले.

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.

बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन

पीएफ घोटाले में हुई कार्रवाई को कर्मचारी नाकाफी बता रहे हैं. इसी के चलते आज बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आलोक कुमार मुर्दाबाद और आईएएस अपर्णा यू मुर्दाबाद के नारे लगाए . इस दौरान कर्मचारियों ने मांग की है इस मामले में बचे हुए और जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हो. कर्मचारियों ने मांग की है कि उनकी भविष्य निधि का पैसा सरकार विश्वसनीय लोगों के हाथों में रखें.

कर्मचारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि वह 14 तारीख को लखनऊ के लिए कूच करेंगे और 18 नवंबर को 48 घंटे के लिए कार्य बहिष्कार करेंगे.

ये भी पढ़ें:-नर्स ने काट दी नवजात के हाथों की दो अंगुलियां, मौत


Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details