शाहजहांपुर : चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर जिले में सात अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसमें विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ बीएसपी के संभावित प्रत्याशी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
शाहजहांपुर: आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाई - act 144
रविवार को आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में कई जगह इसके उल्लंघन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले में कार्रवाई करते हुए सात मुकदमे दर्ज किए हैं.
जिला प्रशासन का कहना है कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. रविवार शाम 5 बजे के बाद चुनाव आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. वहीं धारा 144 लगी होने के बावजूद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया.
बसपा के संभावित प्रत्याशी अमरचंद जौहर के कार्यकर्ता सरकारी भवनों पर पोस्टर लगाते नजर आए. इसी तरह से जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के आदेश के बाद सात अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं. चुनाव आयोग की इस कार्रवाई के बाद सभी पार्टियों में हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन का कहना है कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.