शाहजहांपुर: जिलेमें हत्याओं का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को डीएम आवास से चंद कदमों की दूरी पर बुजुर्ग महिला की ईंट से कुचकर हत्या कर दी. बुजुर्ग महिला का पड़ोसी से गुरुवार को विवाद हुआ था. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के बेहद सुरक्षित डीएम कंपाउंड की है. जहां सर्वेंट क्वार्टर में सुबह बुजुर्ग महिला राम बेटी की खून से लथपथ लाश मिली. बुजुर्ग महिला के चेहरे और सिर पर ईट से ताबड़तोड़ वार करने के निशान मिले हैं. सुबह जब परिवार के लोग नाश्ता देने के लिए क्वार्टर में पहुंचे तो खून से लथपथ लाश देखकर चीख-पुकार मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
परिवार वालों का कहना है कि सरकारी क्वार्टर के पास बांस और तिरपाल लगाने को लेकर पड़ोसी रविंद्र से विवाद हुआ था. परिजनों ने अपने पड़ोसी रविंदर पर ही हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर अशोक कुमार मीणा ने बताया कि सुबह एक सूचना प्राप्त हुई थी कि श्रीमती रामबेटी(60) जो डीएम कंपाउंड में पार्क के पास सर्वेंट क्वार्टर में रहती थी, उनकी डेड बॉडी मिली है. पुलिस टीम द्वारा मौका मुआयना किया गया है. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए गए हैं. मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं, परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में भाइयों ने पीट-पीटकर की हत्या, ये थी वजह
यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या, श्मशान घाट के पास बदमाशों ने बनाया निशाना