उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में बड़े भाई ने पानी भरने के विवाद में छोटे की गोली मारकर हत्या कर दी - शाहजहांपुर में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली

शाहजहांपुर में एक भाई ने अपने छोटे भाई की पानी भरने के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

छोटे भाई को मारी गोली
छोटे भाई को मारी गोली

By

Published : May 18, 2023, 8:32 PM IST

शाहजहांपुर:जनपद में गुरुवार को भाई- भाई के रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. यहां हैंडपंप से पानी भरने के मामूली विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी भाई फरार है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक की फाइल फोटो

घटना थाना मदनापुर क्षेत्र के मकरंदापुर गांव की है. जहां के रहने वाले 40 साल के पप्पू यादव का बेटा घर के बाहर लगे हैंडपंप से पानी भरने गया था. इसी बीच पप्पू यादव का बड़ा भाई महावीर यादव शराब के नशे में आया और वहीं शराब पीने लगा. इसी बीच पानी भरने को लेकर पप्पू के बेटे से विवाद हो गया. पप्पू के परिवार वालों ने डायल 112 को फोन कर दिया.

लेकिन पुलिस के आने से पहले ही महावीर घर में रखी लाइसेंसी बंदूक निकाल लाया और उसने पप्पू को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, साथ ही बंदूक भी बरामद कर ली है. परिजनों की तहरीर पर आरोपी बड़े भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है.

मामले में एएसपी शाहजहांपुर सुधीर जायसवाल का कहना है कि घटना थाना मदनापुर क्षेत्र के मकरंदापुर गांव की है. जहां के घर के बाहर लगे हैंडपंप से पानी भरने को लेकर विवाद हो गया. जिसमें बड़े भाई ने छोटे भाई को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस मुकमदा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, प्रेमिका के पिता ने गला रेतकर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details