उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: बेसिक शिक्षा विभाग ने पकड़े 42 फर्जी शिक्षक, 27 पर FIR दर्ज - शाहजहांपुर खबर

यूपी के शाहजहांपुर में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे 42 शिक्षक पकड़ गए हैं. इसमें 27 फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

etv bharat
बेसिक शिक्षा विभाग ने पकड़े 42 फर्जी शिक्षक.

By

Published : Jan 29, 2020, 8:29 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे 42 शिक्षक पकड़ में आ गए हैं. बीएसए ने कार्रवाई करते हुए 27 फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज करवाई है. बीएसए की कार्रवाई से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

बेसिक शिक्षा विभाग ने पकड़े 42 फर्जी शिक्षक.
  • वर्ष 2011 में फर्जी टीईटी सर्टिफिकेट के आधार पर ये शिक्षक नौकरी कर रहे थे.
  • इस मामले में एसआईटी जांच भी कर रही है.
  • जिला बेसिक शिक्षा विभाग 16 शिक्षकों को पहले ही बर्खास्त कर चुका था.
  • इसके बाद जांच में कुल 42 ऐसे शिक्षक जांच में पकड़ में आए हैं, जो फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे थे.
  • इसी आधार पर जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के आठ ब्लॉक में 27 शिक्षकों के खिलाफ अलग-अलग स्थानों में एफआईआर दर्ज करवाई है.

27 शिक्षकों पर एफआईआर की कार्रवाई पिछले 2 दिनों के अंदर की गई है. अभी 15 और शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई चल रही है. बीएसए की इस कार्रवाई के बाद पूर्व शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पशु चिकित्सालय में मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

फर्जी प्रमाण-पत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के खिलाफ अभियान के तहत पिछले 2 दिनों में 27 शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं अभी 15 शिक्षकों पर कार्रवाई चल रही है. कोई भी फर्जी शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग में पढ़ा नहीं पाएंगे.
-राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शाहजहांपुर

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details