शाहजहांपुर: चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न के मामले में शनिवार एसआईटी चिन्मयानंद के आश्रम के पास स्थित नाले को खंगालने में जुटी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि लॉ छात्रा का खुफिया कैमरे वाला चश्मा नाले में फेंका गया है. एसआईटी, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस नाले की सफाई करवा रही है. नाले की सफाई से अभी तक लॉ छात्रा की पढ़ाई के नोट्स ही निकले हैं. इसके बाद से अब महत्वपूर्ण सुराग बरामद होने की उम्मीद जताई जा रही है.
चिन्मयानंद प्रकरण: कैमरे वाले चश्मे को ढूंढने के लिए हो रही नाले की खुदाई
चिन्मयानंद प्रकरण में लॉ छात्रा ने जिस चश्मे से चिन्मयानंद का वीडियो बनाया था. उस चश्मे को खोजने के लिए एसआईटी, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस नाले की सफाई करवा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि चश्मा मिलने के बाद इस प्रकरण से जुड़े कई अहम सबूत सामने आ सकते हैं.
नाले की सफाई.
दरअसल, चिन्मयानंद के यौन उत्पीड़न मामले में लॉ छात्रा ने चश्मे वाला खुफिया कैमरे का प्रयोग किया था. इस कैमरे से ही उसने स्वामी चिन्मयानंद के तेल-मालिश के वीडियो बनाए थे. एसआईटी, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीम चिन्मयानंद के आश्रम के बाहर बने नाले की सफाई करवा रही है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST