शाहजहांपुर:बेटे ने संपत्ति के लालच में गुरुवार को अपने पिता और दादी की गोली मारकर हत्या कर दी. वह जमीन बेचने के बाद मिले पैसे के बंटवारे की मांग कर रहा था. डबल मर्डर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना के बाद से आरोपी फरार है. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. घटना थाना तिलहर क्षेत्र के मरक्का गांव की है.
मरक्का गांव की रहने वाली बुजुर्ग भानमती (70) और उसके बेटे श्याम पाल (50) ने बैंक का कर्जा चुकाने के लिए 14 लाख रुपये में अपना खेत बेचा था. श्याम पाल का बेटा मोहित खेत बेचने का विरोध कर रहा था. खेत बिकने के बाद वह पैसे का बंटवारा करने की मांग कर रहा था. क्योंकि, आरोपी मोहित का चाल-चलन ठीक नहीं था. इसके कारण दादी और उसके पिता ने पैसा देने से मना कर दिया. गुरुवार सुबह इसी बात को लेकर विवाह शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि मोहित घर में रखी राइफल निकाल लाया और उसने दादी और अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि घटना के वक्त उसके दो और साथी भी मौजूद थे. दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एसपी का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. इसके साथ ही और आरोपियों की तलाश की जा रही है.