शाहजहांपुर: जिले में एक युवक को गोली मारकर हत्या की गई थी. दूसरे पक्ष के गुस्साएं लोगों ने लाठियों से पीट-पीटकर खून का बदला खून से ले लिया. गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हत्या के पीछे युवती से छेड़छाड़ वजह बताई जा रही है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
क्या है मामला:
- मामला थाना रोजा क्षेत्र के जमुई गांव का है. जहां 20 दिन पहले हुए छेड़छाड़ के विवाद में गोली चली थी.
- इस वारदात में संतोष नाम के युवक ने लड़की के भाई सोनू को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई.
- युवक की हत्या की सूचना पर पहुंचे सोनू के पक्ष के कई लोगों ने आरोपी संतोष की दुकान पर जमकर तोड़फोड़ की.
- संतोष का चचेरा भाई माया प्रसाद उधर से गुजरा भीड़ ने माया प्रसाद को घेर कर लाठी डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
- आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल में लाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.