उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: छेड़छाड़ के विवाद में दो लोगों की हत्या - पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर

जिले के थाना रोजा के जमुई गांव में छेड़छाड़ के विवाद के चलते दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. डबल मर्डर की घटना से गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.

छेड़छाड़ के विवाद के चलते दो लोगों की हत्या.

By

Published : Jun 24, 2019, 8:09 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में एक युवक को गोली मारकर हत्या की गई थी. दूसरे पक्ष के गुस्साएं लोगों ने लाठियों से पीट-पीटकर खून का बदला खून से ले लिया. गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हत्या के पीछे युवती से छेड़छाड़ वजह बताई जा रही है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

छेड़छाड़ के विवाद के चलते दो लोगों की हत्या.

क्या है मामला:

  • मामला थाना रोजा क्षेत्र के जमुई गांव का है. जहां 20 दिन पहले हुए छेड़छाड़ के विवाद में गोली चली थी.
  • इस वारदात में संतोष नाम के युवक ने लड़की के भाई सोनू को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई.
  • युवक की हत्या की सूचना पर पहुंचे सोनू के पक्ष के कई लोगों ने आरोपी संतोष की दुकान पर जमकर तोड़फोड़ की.
  • संतोष का चचेरा भाई माया प्रसाद उधर से गुजरा भीड़ ने माया प्रसाद को घेर कर लाठी डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
  • आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल में लाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डबल मर्डर की की घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. साथ ही घटनास्थल पर भी पुलिस की तैनाती की गई है. इस मामले में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
-डॉ. एस चिनप्पा, पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर

मृतक के परिजनों का कहना है कि संतोष और कुछ लोगों ने घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ की थी. जिसके चलते दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. पुलिस ने कार्रवाई न करते हुए दोनों पक्षों में समझौता करवा रही थी, जिससे यह दोहरा हत्याकांड की घटना हुई.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details