शाहजहांपुरःडॉग स्क्वायड में शामिल जांबाज खोजी कुत्ते जैक की मौत पर मंगलवार को पुलिस महकमा मायूस नजर आया. पुलिस ने खोजी कुत्ते का पुलिस की रीति के अनुरूप अंतिम संस्कार किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारियों ने खोजी कुत्ते को बाकायदा एक जाबांज पुलिसकर्मी की तरह सलामी देकर उसे दुनिया से विदा किया.
दरअसल, पुलिस लाइन में डॉग स्क्वॉड में तैनात खोजी कुत्ता जैक पिछले कई दिनों से बीमार था. जैक की देर रात अचानक मौत हो गई. पुलिस लाइन में वेतन पर तैनात खोजी कुत्ता जैक इससे पहले ग्वालियर के नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग से ट्रेनिंग लेकर बीएसएफ में तैनात था. इसका ट्रांसफर करके शाहजहांपुर में तैनात किया गया था.
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने कहा कि डॉग स्क्वायड की टीम में शामिल खोजी कुत्ता जैक अब तक एक दर्जन से ज्यादा बड़ी घटनाओं को रोकने में अपनी भूमिका निभा चुका था. इसे लेकर उसे कई बार इनाम भी मिला था. आज अचानक उसकी मौत पर पुलिस लाइन में डॉग स्क्वायड टीम में मायूसी छाई रही. पुलिस अधीक्षक सहित तमाम बड़े पुलिस अधिकारियों ने जैक को बाकायदा सलामी दी. इसके बाद पुलिस सम्मान के साथ जैक का अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जैक की मौत पुलिस के लिए एक बड़ी क्षति है.