उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर पुलिस में डॉग जैक की मौत, इस तरह हुआ अंतिम संस्कार - Dog Jack died

शाहजहांपुर में डॉग स्क्वॉड में शामिल खोजी कुत्ता जैक का बीमारी के चलते निधन हो गया. पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारियों ने खोजी कुत्ते को बाकायदा एक जाबांज पुलिस कर्मी की तरह सलामी देकर उसे दुनिया से विदा किया.

etv bharat
डॉग जैक

By

Published : Apr 26, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 7:06 PM IST

शाहजहांपुरःडॉग स्क्वायड में शामिल जांबाज खोजी कुत्ते जैक की मौत पर मंगलवार को पुलिस महकमा मायूस नजर आया. पुलिस ने खोजी कुत्ते का पुलिस की रीति के अनुरूप अंतिम संस्कार किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारियों ने खोजी कुत्ते को बाकायदा एक जाबांज पुलिसकर्मी की तरह सलामी देकर उसे दुनिया से विदा किया.

दरअसल, पुलिस लाइन में डॉग स्क्वॉड में तैनात खोजी कुत्ता जैक पिछले कई दिनों से बीमार था. जैक की देर रात अचानक मौत हो गई. पुलिस लाइन में वेतन पर तैनात खोजी कुत्ता जैक इससे पहले ग्वालियर के नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग से ट्रेनिंग लेकर बीएसएफ में तैनात था. इसका ट्रांसफर करके शाहजहांपुर में तैनात किया गया था.

पुलिस अधीक्षक एस आनंद

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने कहा कि डॉग स्क्वायड की टीम में शामिल खोजी कुत्ता जैक अब तक एक दर्जन से ज्यादा बड़ी घटनाओं को रोकने में अपनी भूमिका निभा चुका था. इसे लेकर उसे कई बार इनाम भी मिला था. आज अचानक उसकी मौत पर पुलिस लाइन में डॉग स्क्वायड टीम में मायूसी छाई रही. पुलिस अधीक्षक सहित तमाम बड़े पुलिस अधिकारियों ने जैक को बाकायदा सलामी दी. इसके बाद पुलिस सम्मान के साथ जैक का अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जैक की मौत पुलिस के लिए एक बड़ी क्षति है.

पढ़ेंः गजब का प्रेम: इस व्यक्ति ने अपने कुत्ते की याद में बनाया मंदिर

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने कहा कि सूबेदार रैंक का खोजी डॉग जैक पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था. सोमवार को उसकी मौत हो गई. मंगलवार को पुलिस लाइन में जैक का अंतिम संस्कार किया गया. जैक की मौत से पुलिस विभाग को बहुत बड़ी क्षति हुई है क्योंकि जैक ने कई केसों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 26, 2022, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details