उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाॅकडाउन: टेलीमेडिसिन ओपीडी के माध्यम किया जा रहा इलाज - shahjahanpur medical college telemedicine opd

कोरोना वायरस के कारण सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद है. ऐसे में किसी को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मेडिकल कॉलेज की ओर से टेलीमेडिसिन ओपीडी के माध्यम लोगों का इलाज किया जा रहा है.

etv bharat
मेडिकल कॉलेज में शुरू की गई टेलीमेडिसिन ओपीडी

By

Published : May 12, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: कोरोना वायरस के कारण सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद हैं. ऐसे में किसी को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में टेलीमेडिसिन ओपीडी शुरू की गई है. इसके अलावा डाॅक्टरों की ओर से मरीजों को मैसेज के जरिए भी दवाइयां लिखकर भेजी जा रही है.

मेडिकल कॉलेज में शुरू की गई टेलीमेडिसिन ओपीडी

टेलीमेडिसिन के लिए मेडिकल काॅलेज में एक विशेष चेंबर बनाया गया है. जहां अलग-अलग बीमारियों के विशेषज्ञ मोबाइल फोन के जरिए मरीजों से बात कर उन्हें दवा का नाम मैसेज करते हैं. वहीं आराम न होने पर मरीजों को एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज में लाकर भर्ती कर इलाज किया जाता है. इसके लिए मेडिकल काॅलेज के डाॅक्टरों का फोन नंबर जारी किया गया है, जिस पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक फोन पर चिकित्सा परामर्श कोई भी ले सकता है.

28 अप्रैल से शुरू की गई टेलीमेडिसिन ओपीडी

मेडिकल कॉलेज की पीआरओ डाॅ. पूजा पांडे ने बताया कि 28 अप्रैल से टेलीमेडिसिन ओपीडी शुरू की गई है. अब तक 500 से अधिक मरीजों को फोन पर दवा का नाम मैसेज किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन ओपीडी में केवल सामान्य रोगों का ही इलाज किया जा रहा है. गंभीर मरीजों और गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज में लाकर भर्ती कर इलाज किया जाता है.

11 डाॅक्टरों की बनाई गई है टीम

डाॅ. पूजा पांडे ने बताया कि टेलीमेडिसिन ओपीडी के लिए 11 अलग-अलग रोगों से संबंधित विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है. उन्होंने बताया कि ओपीडी सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होती है. इस दौरान कोई भी मरीज फोन कर इलाज प्राप्त कर सकता है.

क्या है टेलीमेडिसिन

टेलीमेडिसिन का मतलब फोन पर डाॅक्टर से बात कर इलाज कराना है. लॉकडाउन की स्थिति में सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद है. इस कारण लोगों को पेशानियों का सामना न करना पड़े. इस लिए शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज की ओर से टेलीमेडिसिन ओपीडी शुरू की गई है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details