शाहजहांपुर: कोरोना वायरस के कारण सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद हैं. ऐसे में किसी को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में टेलीमेडिसिन ओपीडी शुरू की गई है. इसके अलावा डाॅक्टरों की ओर से मरीजों को मैसेज के जरिए भी दवाइयां लिखकर भेजी जा रही है.
टेलीमेडिसिन के लिए मेडिकल काॅलेज में एक विशेष चेंबर बनाया गया है. जहां अलग-अलग बीमारियों के विशेषज्ञ मोबाइल फोन के जरिए मरीजों से बात कर उन्हें दवा का नाम मैसेज करते हैं. वहीं आराम न होने पर मरीजों को एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज में लाकर भर्ती कर इलाज किया जाता है. इसके लिए मेडिकल काॅलेज के डाॅक्टरों का फोन नंबर जारी किया गया है, जिस पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक फोन पर चिकित्सा परामर्श कोई भी ले सकता है.
28 अप्रैल से शुरू की गई टेलीमेडिसिन ओपीडी
मेडिकल कॉलेज की पीआरओ डाॅ. पूजा पांडे ने बताया कि 28 अप्रैल से टेलीमेडिसिन ओपीडी शुरू की गई है. अब तक 500 से अधिक मरीजों को फोन पर दवा का नाम मैसेज किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन ओपीडी में केवल सामान्य रोगों का ही इलाज किया जा रहा है. गंभीर मरीजों और गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज में लाकर भर्ती कर इलाज किया जाता है.