शाहजहांपुर: जिलाधिकारी ने अनाधिकृत तरीके से कॉलोनी बना रहे कॉलोनाइजर्स पर बड़ा एक्शन लिया है. जिले में अभियान चलाकर 75 कॉलोनाइजर को चिन्हित करके उन्हें नोटिस दिया गया है, साथ ही इन कॉलोनाइजर्स का नाम इन भू-माफिया पोर्टल पर भी दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
शाहजहांपुर: अवैध कॉलोनियों के निर्माण में जिलाधिकारी ने की कार्रवाई - शाहजहांपुर में अवैध कॉलोनी के निर्माण में की कार्रवाई
शाहजहांपुर में जिलाधिकारी ने अवैध कॉलोनियों के निर्माण के चलते 75 कॉलोनाईजर्स के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें चिन्हित कर नोटिस जारी किया है. जिलाधिकारी ने अपने विभाग की सहभागिता का अंदेशा होने के सम्बंध में भी जांच कराने की बात कही है.
जिलाधिकारी ने की कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने की कार्रवाई-
- शाहजहांपुर में खुलेआम अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही हैं.
- यहां कृषि योग्य भूमि पर प्लाटिंग करके कॉलोनिया बनाई जा रही हैं,
- जिसमें ना तो नक्शा पास कराया जा रहा है और ना ही किसी प्रकार की अनुमति ली जा रही.
- जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश जारी करते हुए नगर मजिस्ट्रेट से अभियान चलवा कर 75 लोगों पर कार्रवाई की है.
- साथ ही इन सभी अवैध कॉलोनाइजर्स के खिलाफ भू माफिया पोर्टल पर इनका नाम दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं
- इन सभी अवैध कालोनियों को जल्द ही गिराया जाएगा.
- जिलाधिकारी का कहना है कि इसमें हम अपने विभाग की भी सहभागिता की जांच कर रहे हैं.
75 कॉलोनाइजर को नोटिस भेजकर उन पर कार्रवाई की है और इन सभी भू माफियाओं का नाम भू माफिया पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं साथ ही इन अवैध कालोनियों को गिराया जाएगा.
-अमृत त्रिपाठी, जिला अधिकारी, शाहजहांपुर
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST