शाहजहांपुर: कहते हैं न कि पद बड़ा होना कोई बड़ी बात नहीं होती, इंसान की सोच उसे बड़ा बनाती है. ऐसा ही कुछ नजारा यूपी के शाहजहांपुर में नजर आया जब डीएम इंद्र विक्रम सिंह गुरुजी की भूमिका में नजर आए. बच्चों ने जिलाधिकारी को इसके लिए धन्यवाद भी कहा.
टीचर बनकर डीएम ने बच्चों को पढ़ाया पाठ. जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
- शनिवार को जिला अधिकारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया.
- वह वहां मौजूद बच्चों को पढ़ाने लगे.
- जिलाधिकारी ने बच्चों को विज्ञान, गणित और भूगोल के बारे में पढ़ाया.
- उन्होंने अलग-अलग कक्षाओं में जाकर बच्चों को अलग-अलग विषयों का पाठ पढ़ाया.
- जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर बच्चे भी खुश नजर आए.
उत्साहित दिखी छात्राएं
डीएम से मिलने और उनसे पढ़ने के बाद नवोदय की छात्राएं खुश नजर आईं. विद्यालय की छात्रा अनन्या ने कहा कि डीएम सर ने हमें खूब अच्छे से पढ़ाया व लड़कियों के सेफ्टी को लेकर भी जानकारियां दी.
इसे भी पढ़ें -कासगंज: डीएम ने रैन बसेरा और वृद्धा आश्रम का किया निरीक्षण, जाना बुजुर्गों का हाल
बच्चे जिला प्रशासन के अफसरों से बेहद दूर रहते हैं. ऐसे में बच्चों के अंदर कुछ बनने की भावना पैदा करने के लिए इस तरह उनके पास जाना उन्हें प्रोत्साहित करता है. सभी अफसरों को आदेश दिया गया है कि वह स्कूलों में जाकर बच्चों की शिक्षण गुणवत्ता को भी जांचें.
- इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी