शाहजहांपुर:जिले के अस्पताल में बीती रात एक 9 साल के बच्चे की तेज बुखार होने से मत्यु हो गई थी. अस्पताल द्वारा शव वाहन न देने के कारण बच्चे की मां शव को लेकर दर-दर भटती रही. इस मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल प्रशासन को दोषी पाया है. डीएम ने जांच के बाद दोषियों की रिपोर्ट शासन को भेज दी है.
खबर का असर...
- सोमवार देर रात को थाना सदर बाजार क्षेत्र का 9 साल का बच्चा अफरोज बुखार से पीड़ित था.
- परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया.
- परिवार ने शव को घर ले जाने के लिए वाहन मुहैया कराए जाने को लेकर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ से गुहार लगाई.
- अस्पताल प्रशासन द्वारा वाहन न मिलने पर बच्चे की मां शव को गोद में लेकर दर-दर भटकती रही.
- ईटीवी भारत में प्रकाशित इस खबर की प्रमुखता को देखने के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है.
- जिला प्रशासन ने अस्पताल में छापा मारा और इस मामले को जांच में सही पाया.
- डीएम ने जिम्मेदार अफसर और मेडिकल स्टॉफ के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है.