उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर:  शव वाहन न देने पर डीएम ने की अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई - शाहजहांपुर में ईटीवा भारत की खबर का असर

जनपद के अस्पताल में बेटे की मौत होने पर अस्पताल द्वारा शव वाहन न देने के मामले पर जिला अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले की जांच के बाद डीएम ने सभी दोषियों की लिस्ट शासन को भेज दी है.

डीएम ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर की बड़ी कार्रवाई

By

Published : May 28, 2019, 11:27 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले के अस्पताल में बीती रात एक 9 साल के बच्चे की तेज बुखार होने से मत्यु हो गई थी. अस्पताल द्वारा शव वाहन न देने के कारण बच्चे की मां शव को लेकर दर-दर भटती रही. इस मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल प्रशासन को दोषी पाया है. डीएम ने जांच के बाद दोषियों की रिपोर्ट शासन को भेज दी है.

डीएम ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर की बड़ी कार्रवाई

खबर का असर...

  • सोमवार देर रात को थाना सदर बाजार क्षेत्र का 9 साल का बच्चा अफरोज बुखार से पीड़ित था.
  • परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया.
  • परिवार ने शव को घर ले जाने के लिए वाहन मुहैया कराए जाने को लेकर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ से गुहार लगाई.
  • अस्पताल प्रशासन द्वारा वाहन न मिलने पर बच्चे की मां शव को गोद में लेकर दर-दर भटकती रही.
  • ईटीवी भारत में प्रकाशित इस खबर की प्रमुखता को देखने के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है.
  • जिला प्रशासन ने अस्पताल में छापा मारा और इस मामले को जांच में सही पाया.
  • डीएम ने जिम्मेदार अफसर और मेडिकल स्टॉफ के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है.

पढ़ें...गोद में कलेजे के टुकड़े की लाश लेकर भटकती रही बेबस मां

मेडिकल कॉलेज प्रशासन के रवैया से मानवता शर्मसार हुई है. जिम्मेदार अफसर और मेडिकल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

-अमृत त्रिपाठी, जिला अधिकारी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details