उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिस जेल में बंद हैं चिन्मयानंद, वहां डीएम ने मारा छापा - जेल में छापा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की जिला जेल में डीएम और एसपी ने औचक छापेमारी की. उन्होंने जेल की बैरकों में तलाशी अभियान चलाया और साफ-सफाई का निरीक्षण भी किया. इसी जेल में यौन उत्पीड़न के आरोपी चिन्मयानंद भी बंद हैं.

शाहजहांपुर जेल में छापामार कार्रवाई से हड़कंप

By

Published : Nov 8, 2019, 5:56 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला कारागार में शुक्रवार को अधिकारियों ने छापेमार कार्रवाई की. इसका मकसद जेल में खानपान की शिकायत थी. इसे जांचने ही जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक जेल पहुंचे. दोनों ने कैदियों के खानपान की पड़ताल की. इस दौरान जेल प्रशासन को दिशा-निर्देश भी दिए गए.

शाहजहांपुर जेल में छापामार कार्रवाई से हड़कंप

जिला और पुलिस प्रशासन कर्मियों ने जेल के बैरकों की गहन छानबीन की. इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. डीएम ने साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया. उन्होंने स्वच्छता को लेकर संतोष जताया. वहीं जेल प्रशासन को खानपान की व्यवस्था में सुधार के लिए कड़े निर्देश दिए. डीएम ने कानूनी मदद न मिलने वाले कैदियों को निशुल्क सरकारी वकील मुहैया कराए जाने का आदेश जेल अधीक्षक को दिया.

आपको बता दें कि जिला कारागार में इन दिनों यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद बंद हैं. वहीं चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में छात्रा और उसके तीन दोस्त भी उसी जेल में बंद हैं. जेल में लगातार छापेमारी का एक कारण इन दोनों वजहों को भी बताया जा रहा है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details