शाहजहांपुर: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शेल्टर होम व कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने सामुदायिक रसोई घर में बने खाने को खाकर गुणवत्ता की जांच की.
शाहजहांपुर: डीएम व एसपी ने आश्रय स्थल और कम्युनिटी किचन का किया औचक निरीक्षण - लॉकडाउन 3
शाहजहांपुर जिले में डीएम व एसपी ने आश्रय स्थल और सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चनप्पा ने राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में बनाए गए शेल्टर होम में बाहर ठहराए गए व्यक्तियों का हाल लिया. इस दौरान उन्होंने कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया. डीएम ने भोजन को खाकर गुणवत्ता की भी जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मुख्य मार्गों का भ्रमण किया. साथ ही कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग, फेस मास्क आदि के प्रयोग एवं आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए अनाउंसमेट कर जनता को जागरूक किया.