शाहजहांपुर: जनपद में गेहूं खरीद में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने गेहूं खरीद केंद्र पर छापेमारी की. इस दौरान गड़बड़ी मिलने पर डीएम ने सेंटर इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए. डीएम के छापेमारी से खरीद एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है.
डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को सहकारी समिति गेहूं खरीद केंद्र में अचानक छापेमारी की. यहां गेहूं खरीद में भारी गड़बड़ी मिलने पर डीएम का पारा हाई हो गया. इस दौरान उन्होंने जिम्मेदार सेंट्रल इंचार्ज को मौके पर ही कार्रवाई करने के आदेश दे दिए. गेहूं खरीद का रिकॉर्ड पुराना होने पर संबंधित अधिकारियों को भी फटकार लगाई गई.