शाहजहांपुर:जनपद में डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसपी ने जिला कारागार में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने जेल के कैदियों और बैरकों का जायजा लिया. कोरोना महामारी के चलते पुराने और नए कैदियों को अलग-अलग बैरक में रखने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने जेल की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया.
शाहजहांपुर: डीएम और एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण - dm indra vikram singh
यूपी के शाहजहांपुर में डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसपी एस आनंद ने जिला कारागार में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने जेल में कैदियों की स्थिति और बैरकों का जायजा लिया.
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक एस आनंद शुक्रवार को अचानक जिला कारागार पहुंचे. उन्होंने सभी बैंरकों का जायजा लिया. जिलाधिकारी के आदेश के बाद पुराने कैदियों को नए कैदियों से बिल्कुल अलग रखा गया है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. इसके अलावा जेल में बंद बंदियों और पुलिसकर्मियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जो बीमार कैदी हैं, उनकी भी कोरोना जांच की जा रही है.
डीएम ने कहा कि उन्होंने और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जेल का औचक निरीक्षण किया है. जेल में अस्पताल और भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया गया है. साथ ही बंदियों से बात की गई है. जेल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. नए कैदियों को पुराने कैदियों से बिल्कुल अलग रखा जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण से उन्हें बचाया जा सके.