शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर जिला कारागार में सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने जेल में बंद कैदियों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण किया. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जेल में साफ-सफाई और प्रतिबंधित पॉलिथीन की जांच की.
जिला कारागार का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम और एसपी. इसे भी पढ़ें:- डीएम ने सदर ब्लॉक का किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण से जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
- सोमवार को डीएम और एसपी जिला कारागार का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.
- इससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
- इस दौरान डीएम और एसपी के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
- निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि कारागार में किसी तरह की लापरवाही सामने नहीं आई है.
- साथ ही कारागार में पाॅलिथीन का इस्तेमाल भी नहीं हो रहा है.
निरीक्षण में जेल प्रशासन की तरफ से कोई लापरवाही सामने नहीं आई है और न ही पॉलीथीन का प्रयोग होते पाया गया. कारागार के कैदियों ने अपनी परेशानियां साझा की हैं, जिनके निस्तारण के आदेश दिए गए हैं.
- इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी