शाहजहांपुर: सीएम योगी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन लागू किया गया है. इस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए डीएम और एसपी ने सख्ती दिखाई. सभी नागरिक इसका पालन करें. इसके लिए डीएम और एसपी ने महानगर की सड़कों पर उतरकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाई.
दरअसल, शनिवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक एस. आनंद, एसपी सिटी संजय कुमार, एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, सीओ सिटी प्रवीण कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर की सड़कों पर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए उतरे.
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक एस.आनंद ने बाकी सारे अधिकारियों के साथ मिलकर पुलिस कार्यालय से खिरनी बाग चौराहा, अंटा चौराहा घंटाघर ,लकड़ी मंडी, लाल इमली चौराहा आदि विभिन्न चौराहों पर पैदल भ्रमण कर लॉकडाउन को लेकर व्यवस्थाएं देखीं. इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों से पूछताछ कर उन्हें हिदायत दी.
डीएम ने कहा फालतू में घूमने वाले लोगों को चिह्नित कर पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मौके पर एसपी ने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शनिवार और रविवार को लोगों की भीड़ को रोकने के पुख्ता इंतजाम प्रशासन ने किए हैं, मुख्य बाजारों भीड़-भाड़ वाली जगहों को सैनिटाइज कराया जाएगा, इसलिए सभी लोग घरों के अंदर ही रहें.