शाहजहांपुर: लॉकडाउन के चलते बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और न ही उनकी पढ़ाई हो पा रही है. ऐसे में शाहजहांपुर के डीएम बच्चों के लिए मास्टर बन कर सामने आए हैं. जिले के डीएम इंद्र विक्रम सिंह बच्चों को ऑनलाइन पाठशाला के जरिए रोजाना पाठ पढ़ा रहे हैं.
शाहजहांपुर: जिलाधिकारी ने शुरू की ऑनलाइन पाठशाला - शाहजहांपुर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जिलाधिकारी ने ऑनलाइन पाठशाला शुरू की है. लॉकडाउन के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे, जिसको ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
![शाहजहांपुर: जिलाधिकारी ने शुरू की ऑनलाइन पाठशाला online classes is started by dm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6842253-674-6842253-1587204580335.jpg)
दरअसल, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह अपना सरकारी काम पूरा करने के बाद शाम को ठीक 6 बजे अपनी एक ऑनलाइन पाठशाला शुरू करते हैं. इसमें वो नए-नए पाठ के जरिए बच्चों को पढ़ाते हैं. उनका कहना है कि लॉकडाउन में स्कूल के बच्चे न ही कोचिंग जा पा रहे हैं और न ही स्कूल जा पा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने यूट्यूब पर शाहजहांपुर ऑनलाइन पाठशाला अकाउंट शुरू किया. इस पर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर सहित कई अफसर अलग-अलग विषयों की पाठशाला के जरिए बच्चों को पढ़ा रहे हैं. विशेष तौर पर जिलाधिकारी कक्षा 9, कक्षा 10, कक्षा 11 और कक्षा 12 के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं.