शाहजहांपुर: 15 अप्रैल से पूरे उत्तर प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी. जनपद में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने मंडी में जाकर औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने गेहूं खरीद के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए. उनका कहना है कि मंडी में आने वाले किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
शाहजहांपुर: जिलाधिकारी ने गेहूं मंडी का किया औचक निरीक्षण - यूपी में कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने तिलहर मंडी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश जारी किया कि गेहूं खरीद के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए. किसानों को किसी प्रकार का कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.
जिलाधिकारी ने मंडी का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने तिलहर मंडी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान खरीद सेंटरों पर सैनिटाइजर, साबुन और पानी की बाल्टी आवश्यक रूप से रखने को कहा गया. जहां आने वाले किसान अपने हाथ सैनिटाइज करेंगे.
सभी खरीद सेंटर को इस बात के सख्त निर्देश दिए गए कि वह किसानों के बीच में शोषण डिस्टेंसिंग हर हाल में बनाने की तैयारी करें. जिलाधिकारी का कहना है कि कोरोना के चलते गेहूं खरीद में कोई संक्रमण न हो, इसके लिए व्यापक व्यवस्था की गई है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST