उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में लॉक डाउन के दौरान जिला अधिकारी ने किया पैदल फ्लैग मार्च - coronavirus

शाहजहांपुर में एसपी और डीएम ने पैदल फ्लैग मार्च कर हालातों का लिया जायजा. लोगों से लॉक डाउन के पालन की अपील की.

शाहजहांपुर में लॉक डाउन के दौरान जिला अधिकारी ने किया पैदल फ्लैग मार्च
शाहजहांपुर में लॉक डाउन के दौरान जिला अधिकारी ने किया पैदल फ्लैग मार्च

By

Published : May 6, 2020, 9:52 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरः लॉक डाउन के तीसरे चरण को सख्ती से लागू कराने के लिए शाहजहांपुर में एसपी और डीएम ने सड़कों पर उतर कर हालातों का जायजा लिया. जिला प्रशासन का कहना है कि जागरूकता के साथ-साथ लॉक डाउन के पालन की भी अपील की जा रही है.

एसपी और डीएम ने हालातों का लिया जायजा
जिला अधिकारी ने किया पैदल फ्लैग मार्च

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक एस चन्नप्पा पुवाया ने मुख्य मार्गों पर पैदल फ्लैग मार्च करते हुए निरीक्षण किया. जिला प्रशासन के आदेश के बाद पूरे जिले में 6 बजे तक सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद करने का आदेश हैं. साथ ही शाम को 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पूरी तरह से लॉक डाउन के आदेश हुए हैं.

डीएम ने लॉक डाउन के पालन की अपील की

इस दौरान जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया जहां से मजदूरों के लिए खाना तैयार करके भेजा जाता है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोग लॉक डाउन का पालन करें ताकि कोरोना के संक्रमण से बच सकें.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details