शाहजहांपुर: किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सभी किसानों को क्रेडिट कार्ड मुहैया कराए जाएंगे. इससे वह उन्नत खेती कर सकेंगे. जिला प्रशासन ने शाहजहांपुर में 4 लाख 33 हजार 530 किसानों को क्रेडिट कार्ड देने और उनकी लिमिट बढ़ाने के लिए एक अभियान शुरू किया है. यह अभियान 22 फरवरी तक चलेगा.
जिला प्रशासन ने किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी करने का विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है. इस अभियान के तहत 22 फरवरी तक जिले के सभी 15 ब्लॉकों में बैंक के साथ मिलकर कैंप लगाए जाएंगे. इसके तहत जहां किसानों को क्रेडिट कार्ड मुहैया कराए जाएंगे, वहीं जिन किसानों के पास क्रेडिट कार्ड हैं उनकी खेती के आधार पर उनकी लिमिट भी बढ़ाई जाने की योजना शुरू कर दी गई है.