उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराएगा जिला प्रशासन - किसान क्रेडिट कार्ड

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए जिला प्रशासन ने एक मुहिम की शुरु की है. इसके तहत जिला प्रशासन किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों को क्रेडिट कार्ड मुहैया कराएगी.

etv bharat
किसानों को मुहैया कराए जाएंगे किसान क्रेडिट कार्ड.

By

Published : Feb 9, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सभी किसानों को क्रेडिट कार्ड मुहैया कराए जाएंगे. इससे वह उन्नत खेती कर सकेंगे. जिला प्रशासन ने शाहजहांपुर में 4 लाख 33 हजार 530 किसानों को क्रेडिट कार्ड देने और उनकी लिमिट बढ़ाने के लिए एक अभियान शुरू किया है. यह अभियान 22 फरवरी तक चलेगा.

किसानों को मुहैया कराए जाएंगे किसान क्रेडिट कार्ड.

जिला प्रशासन ने किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी करने का विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है. इस अभियान के तहत 22 फरवरी तक जिले के सभी 15 ब्लॉकों में बैंक के साथ मिलकर कैंप लगाए जाएंगे. इसके तहत जहां किसानों को क्रेडिट कार्ड मुहैया कराए जाएंगे, वहीं जिन किसानों के पास क्रेडिट कार्ड हैं उनकी खेती के आधार पर उनकी लिमिट भी बढ़ाई जाने की योजना शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: सीएम योगी ने किया 'मुख्यमंत्री आरोग्य मेले' का शुभारंभ, मिलेगी मुफ्त दवा और इलाज

जिला प्रशासन का कहना है कि 45,000 ऐसे किसान हैं, जिनके खातों में अभी किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं पहुंचा है. उनकी कागजी कार्रवाई पूरी करके जल्द ही उनके हाथों में किसान सम्मान निधि की किस्त पहुंचा दी जाएगी. जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वह किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए अपनी खेती को उन्नतशील बनाएं. साथ ही उन्नतशील खेती होने से एक तरफ जहां किसानों का खेती-बाड़ी में समय बचेगा, वहीं दूसरी तरफ उनकी आय भी दोगुनी होगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details