शाहजहांपुर:जिले में गुरुवार को जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह और एसपी एस चन्नप्पा ने भारी पुलिस बल के साथ अचानक जेल में छापामारी की. छापेमारी के दौरान अधिकारियों को कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली, लेकिन जेल में खाने-पीने की शिकायत मिलने पर जेल प्रशासन को खाने की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए.
शाहजहांपुर जेल में जिला प्रशासन ने मारा छापा निशुल्क सरकारी वकील मुहैया कराने का मिला आदेश
अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान कैदियों की बैरक भी चेक की. कैदियों को कानूनी मदद न मिलने पर उनकी इस शिकायतों को सुनने के बाद पुलिस ने जेल अधीक्षक को निशुल्क सरकारी वकील मुहैया कराए जाने के आदेश जेल प्रशासन को दिए गए.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सड़क हादसा : पेड़ से जा टकराई कार, मौके पर ही पांच लोगों ने तोड़ा दम
जेल का औचक निरीक्षण किया गया है. जेल में खाने की गुणवत्ता और कैदियों के बैरक को देखा गया है. साथ ही 26 जनवरी की तैयारियों का भी निरीक्षण किया गया है. फिलहाल जेल में कोई भी अव्यवस्था नहीं पाई गई है.
-इन्द्र विक्रम सिंह, जिला प्रशासन