शाहजहांपुर: राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर 51 बेटियों का मनाया गया जन्मदिन - national girl day
शाहजहांपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक महीने के अंदर जन्मीं 51 बेटियों का जन्मदिन मनाया गया. जिला प्रशासन और महिला कल्याण विभाग की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएम और एसपी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
जिला प्रशासन ने 51 बेटियों का मनाया जन्मदिन.
शाहजहांपुर:जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसपी ने 51 बेटियों का जन्मोत्सव मनाया. इस दौरान बच्चियों की माताओं को किट देकर सम्मानित भी किया गया. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि इन बच्चों को सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन गन्ना शोध संस्थान सभागार में किया गया.
- राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर 51 बच्चियों का जन्मदिन मनाया गया.
- कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन और महिला कल्याण विभाग ने किया.
- डीएम और एसपी सहित तमाम अधिकारियों ने 51 नवजात बेटियों के साथ उनका जन्म उत्सव मनाया.
- जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बच्चियों की माताओं को उपहार के तौर पर किट दिया.
- कार्यक्रम में विशेष तौर पर बच्चियों की मां और स्कूली छात्राएं शामिल हुईं.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST