उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः त्योहार के बाद ​​​​​​​शहर में लगा गंदगी का अंबार, नहीं चेत रहे जिम्मेदार - नगर आयुक्त

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नगर निगम की लापरवाही की वजह से जिले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां 15 अगस्त और रक्षाबंधन के चलते सफाई कर्मियों को एक दिन बाद छुट्टी दे दिया गया था.

कूड़े का लगा अंबार.

By

Published : Aug 17, 2019, 12:19 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरः जिले में 15 अगस्त और रक्षाबंधन के कारण सफाई कर्मचारियों को 16 अगस्त को छुट्टी दे गई थी, जिसके चलते शहर के कूड़े को गलियों सड़कों से नहीं निकाला जा सका. आलम यह कि अब जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिसके चलते बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है.

जानकारी देते नगर आयुक्त.

इसे भी पढ़ें:-अंबेडकरनगर में बेजुबान जानवर से दरिंदगी, सरेआम दी गई फांसी

शहर में लगा गंदगी का अंबार

  • जिले में 15 अगस्त और रक्षाबंधन के बाद सफाई कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई थी.
  • इसी के चलते शहर के कूड़े को निकाला नहीं जा सका था.
  • अब शहर की गलियों और सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
  • लोगों को अब बीमारियों का डर सता रहा है.
  • अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही कूड़ा हटा दिया जाएगा.

हम डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करा रहे हैं, जिसके तहत जल्द ही फैली हुई गंदगी को साफ कराया जाएगा और जिले को साफ सुथरा रखा जाएगा.
-विद्या शंकर सिंह, नगर आयुक्त

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details