शाहजहांपुर:आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के डायरेक्टर जनरल और चेयरमैन हरिमोहन शुक्रवार को जनपद पहुंचे. उन्होंने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का निरीक्षण किया और साथ ही आर्डिनेंस के गेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत की.
ऑर्डिनेंस के डायरेक्टर जनरल ने धनुष हथियार की बताईं खूबियां. उन्होंने आर्डिनेंस फैक्ट्रियों में तैयार किए जाने वाले हथियारों के बारे में बताया. स्वदेशी धनुष की खूबियों के बारे में जानकारी दी. उनका कहना है कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री पहले मैन्युफैक्चरिंग कंपनी थी लेकिन आप मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ डिजाइनर भी बन गई हैं .
धनुष गन को बनाने के लिए बोफोर्स का मिला था आधार
हरिमोहन ने बताया कि मेक इन इंडिया की तर्ज पर एक से एक ताकतवर हथियार तैयार किया जा रहा है. चेयरमैन हरिमोहन ने अपने खुलासे के दौरान बताया कि धनुष गन को बनाने के लिए बोफोर्स का आधार मिला था और इसी आधार पर बोफोर्स से कहीं ज्यादा अपडेट और अधिक मानक क्षमता वाली धनुष गन को ओसीएफ ने तैयार किया है.
धनुष तोप की मारक क्षमता 38 किलोमीटर की
उन्होंने यह भी दावा किया कि बोफोर्स कंपनी भी ऑर्डिनेंस द्वारा तैयार धनुष गन का लोहा मानती है. धनुष तोप की बैरल का इस्तेमाल खुद बोफोर्स कंपनी कर रही है. इसके लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने बड़े पैमाने पर बोफोर्स को धनुष तोप की बैरल एक्सपोर्ट की है. उनका कहना है कि धनुष तोप की मारक क्षमता 38 किलोमीटर की है और यह एक बैलेस्टिक तोप है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कई और अचूक हथियार भी तैयार कर रही है, जिनका एक्सपोर्ट दूसरे देशों में किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ में 7 फरवरी को होने वाले डिफेंस एक्सपो में ऑर्डिनेंस की ओर से धनुष गन, सारंग के अलावा कई बड़े-बड़े हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें:-आर्थिक चिंताओं और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच पेश किया जाएगा यह बजट