शाहजहांपुर: जिले के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तालाब में मछली पकड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. जहां दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. इस दौरान एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. साथ ही मारपीट में दो अन्य युवक भी घायल हो गए. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहांं उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज अभियुक्तों की गिरफ्तारी की बात कर रही है.
शाहजहांपुर में मछली पकड़ने को लेकर विवाद, तीन घायल - dispute between two groups
शाहजहांपुर जिले के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मछली पकड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
घटना गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव खमरिया गांव की है. जहां गांव में सौरभ सिंह, आकाश सिंह और अंकित सिंह मछली पालन का काम करते हैं. शनिवार सुबह तीनों तालाब पर मछली पकड़ने गए थे जहां तालाब के पास ही गांव के कुछ लोग भी बैठे थे. सौरभ सिंह और तालाब के पास बैठे युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, और देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी. इसी बीच किसी ने फायरिंग कर दी जिससे सौरभ सिंह घायल हो गए. हाथापाई में आकाश सिंह और अंकित सिंह भी घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की बात कर रही है.
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद ने बताया कि खमरिया गांव में सौरभ सिंह, आकाश सिंह और अंकित सिंह आपस के चचेरे भाई हैं. तीनों भाई मिलकर मछली पालन का काम करते हैं. आज सुबह तीनों तालाब पर मछली पकड़ने गए थे जहां गांव के रावेंद्र, बोदिल और राहुल बैठे थे. सौरव सिंह का तालाब के पास बैठे इन युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी. इसी बीच किसी ने फायर कर दिया जिसमें गोली सौरभ सिंह को लग गई. वहीं हाथापाई में आकाश सिंह और अंकित सिंह भी घायल हो गए. तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जिसमें गोली लगे युवक की हालत स्थिर है. वहीं इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.