उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: पुलिस और विवेचना अधिकारियों को दी रही विशेष ट्रेनिंग, बुलाए गए स्पेशल ट्रेनर - investigating officers are being given special training

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में डायल 112 और विवेचना अधिकारियों को हाईटेक करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वह हाईटेक तरीके से सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकें. पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए विशेष ट्रेनरों को बुलाया गया है.

etv bharat
पुलिस अधिकारियों की बैठक.

By

Published : Mar 19, 2020, 1:59 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में विवेचना अधिकारी और डायल 112 के पुलिसकर्मियों को हाईटेक करने के लिए 10 दिनों की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके जरिए विवेचना अधिकारी वैज्ञानिक तरीके से मुकदमों की जांच करेंगे. साथ ही डायल 112 के पुलिस कर्मचारी हाईटेक तरीके से सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे.

जानकारी देते एसपी.

जिले में पुलिस और विवेचना अधिकारियों को हाईटेक करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पुलिस और अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए विशेष ट्रेनर बुलाए गए हैं. पुलिस लाइन में जिले के सभी विवेचना अधिकारियों को 10 दिन वैज्ञानिक तकनीक के जरिए जांच करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके अलावा सूचनाओं को हाईटेक तरीके से आदान-प्रदान करने के लिए डायल 112 की सभी टीमों को भी नौ दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके बाद वह हाईटेक तरीके से सूचनाओं पर कार्रवाई करेंगे. पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए विशेष ट्रेन बुलाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: केजीएमयू में रेजीडेंट डॉक्टर मे कोरोना की पुष्टि

विवेचना अधिकारी और डायल 112 के पुलिसकर्मियों को विवेचना लिखने के लिए एक विशेष ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है. इसके जरिए निवेशकों की लेखनी में काफी सुधार होगा.
-एस चन्नप्पा, एसपी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details