शाहजहांपुर: जनपद में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) के काफिले से पुलिस के वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में सीओ समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. आन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद काफिले को आगे रवाना कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान काफिले की कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई है.
शाहजहांपुर में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले से टकराई पुलिस की गाड़ियां - Road accident on National Highway Thana Katra area
20:44 November 12
शाहजहांपुर में उप मुख्यमंत्री के काफिले से पुलिस की गाड़ियां आपस में टकरा गई. हादसे में सीओ समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हुए है.
दरअसल, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रामपुर से लखनऊ के लिए जा रहे थे. इसी बीच थाना कटरा क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर उनका काफिला तेज गति से गुजर रहा था. ब्रेकर आ जाने की वजह से काफिले की सबसे आगे चल रही गाड़ी ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिसके चलते कई गाड़ियां आपस में टकराई हैं. इस दौरान पीछे चल रहे सीओ वीएसबी कुमार, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, सिपाही अतुल कुमार, विशाल और राम कुमार घायल हो गए.य
हालांकि घटना के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले को आगे की तरफ रवाना कर दिया गया है. जबकि काफिले से टकराने के बाद घायल हुए सीओ और पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- 12 बजे ओपीडी बंद, अस्पतालों की इमरजेंसी में पहुंचे बुखार से पीड़ित मरीज