उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन - पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी

शाहजहांपुर में मुस्लिम समुदाय ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शन करते लोगों को चेतावनी दी कि अगर किसी ने भी कानून हाथ में लिया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV BHARAT
मुस्लिम समुदाय का धरना प्रदर्शन

By

Published : Jun 15, 2022, 7:40 PM IST

शाहजहांपुर:जनपद में बुधवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों नेपैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने का आरोप में घिरी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर धरना प्रदर्शन किया. लोगों ने मांग है कि नवीन और नूपुर को गिरफ्तार किया जाए. इस दौरान एसपी ने लोगों को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर कानून हाथ में लिया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मुस्लिम समुदाय का धरना प्रदर्शन


यह भी पढ़ें-प्रयागराज बवालः पुलिस ने जारी किया पत्थरबाजों का पहला पोस्टर
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने टाउन हॉल स्थित मस्जिद में नवीन और नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए तख्ती लेकर नारेबाजी की. हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. सिटी मजिस्ट्रेट और अपर जिलाधिकारी ने प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों का ज्ञापन लिया और पुलिस अधीक्षक ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. साथ ही चेतावनी भी दी अगर कानून को हाथ में लिया तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया गया है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details