उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पंचायत चुनावः शाहजहांपुर में  इस बार कम हुई सीटों की संख्या - पंचायत चुनाव अपडेट

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. सरकार ने भी चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. शाहजहांपुर में पंचायत चुनाव के आंकड़ों पर एक नजर...

करीब 2 लाख मतदाता बढ़े.
करीब 2 लाख मतदाता बढ़े.

By

Published : Feb 16, 2021, 6:51 AM IST

शाहजहांपुर: पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुकी है. गांव के लोग अपनी सरकार चुनने के लिए तैयार हैं. पंचायत का कार्यकाल भी खत्म हो चुका है. आगामी दिनों में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का नए सिरे से चुनाव होगा. ऐसे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं.

इस बार 8 सीटों में आई कमी.

पंचायत चुनाव में 20 लाख मतदाता करेंगे वोट
शाहजहांपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. यहां लगभग 20 लाख मतदाता पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस साल 2021 में जिला पंचायत के 47, क्षेत्र पंचायत के 15 और ग्राम पंचायत के 1069 सीटों पर मतदान किया जाएगा.

स्पेशल रिपोर्ट.

साल 2015 के पंचायत चुनाव में यहां परिसीमन कराया गया था, इस बार भी परिसीमन कार्य चल रहा है. पिछले चुनाव की बात करें तो जिले में 1077 ग्राम पंचायत पद थे, जिसमें 17,74,213 मतदाताओं ने मतदान किया था. इसमें 390 सीट अनारक्षित थी, जबकि 190 सीट महिला अनारक्षित थी. वहीं 192 सीट पुरुष ओबीसी और 99 सीट महिला ओबीसी थी. 133 सीट पुरुष अनुसूचित जाति और 73 सीट महिला अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी.

करीब 2 लाख मतदाता बढ़े.

8 ग्राम पंचायत सीटों में कमी
परिसीमन और मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद शाहजहांपुर के निगोही, बंडा और कलान नगर पंचायत बन गए हैं. इसके बाद अब शहर की समीपवर्ती ग्राम पंचायत से शाहबाज नगर जिले की सबसे बड़ी और जलालाबाद की वजीरपुर सबसे छोटी ग्राम पंचायत के रूप में सामने आई है. तीन नगर पंचायतों के बनने से 8 ग्राम पंचायतें घट गई हैं. पहले 1077 ग्राम पंचायतें थी, जो अब घटकर 1069 रह गई हैं. यानी इस बार 1069 पदों पर जिला पंचायत चुनाव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details