उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: दो दिन से लापता युवक का मिला शव - शाहजहांपुर में मिला युवक का शव

यूपी के शाहजहांपुर में पिछले दो दिन से गायब युवक का शव मिला है. जानकारी पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही मामले में जांच की बात कह रही है.

युवक का शव मिला.
युवक का शव मिला.

By

Published : Aug 1, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र के फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की और परिजनों को मामले की सूचना दी. मिली जानकारी के मुताबिक मृकत युवक बीते 2 दिनों से लापता था. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस में तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

युवक का शव मिला.

घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे की है, जहां रोजी पब्लिक स्कूल के पास सड़क के किनारे बने गड्ढे में 25 साल के राम खेलावन का शव पड़ा मिला. युवक उल्टे मुंह गड्ढे में पड़ा हुआ था, जिसके सिर पर जख्म के निशान थे. बताया जा रहा है कि युवक रामखिलावन पिछले 2 दिनों से लापता था और घर वाले उसकी तलाश कर रहे थे. आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या करके शव को यहां फेंका गया है. पुलिस से मिली सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.

मामले को लेकर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने बताया कि जलालाबाद थाना क्षेत्र में एक लाश मिली है, जिसकी शिनाख्त रामखिलावन नाम के शख्स के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर प्राप्त हो गई है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details