शाहजहांपुर: थाना कलान क्षेत्र के एत्मादपुर गांव के बाहर खेत में एक महिला की लाश मिली है. आशंका जताई जा रही है कि किसी और जगह महिला की हत्या करके लाश को यहां लाकर फेंका गया है. मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम तफ्तीश में जुट गई है.
महिला का शव मिलने की सूचना पर खेत में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने हत्या करके शव फेंकने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने सबूत इकट्ठा किए. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.