शाहजहांपुरः जिले में शनिवार से लापता 7 साल के मासूम का शव गेहूं के खेत में मिला है. बच्चे के शव पर चोट के निशान मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि मासूम की हत्या कर उसका शव खेत में फेंका गया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, शाहजहांपुर के थाना कांट अंतर्गत गांव मीरवेशपुर निवासी नन्हे सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कल उनका 8 साल का बेटा उत्तम सिंह सुबह 10 बजे लापता हो गया. काफी तलाश के बावजूद भी उसके बारे में पता नहीं चला.
19 फरवरी को सुबह 7:46 बजे प्रशांक के फोन पर पड़ोस के गांव से कॉल आई. जिसमें बताया गया कि उसके भाई को दो आदमियों को ले जाते देखा गया है. दिन में करीब शाम 4 बजे उसके परिजनों को सूचना मिली कि उत्तम सिंह का शव गांव के पड़ोस के गेहू के खेत में पड़ा हुआ है. पुलिस को सूचना दी गई. इस दौरान मौके पर ग्राम प्रधान जसपाल सिंह सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.