उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

shahjahanpur news: सात साल के लापता मासूम का शव खेत में मिलने से सनसनी - शाहजहांपुर की न्यूज हिंदी में

शाहजहांपुर में सात साल के मासूम बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बच्चा एक दिन पहले घर से लापता हुआ था.

Etv bharat
शाहजहांपुर कल से लापता 7 साल के बालक का शव मिलने से सनसनी फैली

By

Published : Feb 19, 2023, 9:49 PM IST

शाहजहांपुरः जिले में शनिवार से लापता 7 साल के मासूम का शव गेहूं के खेत में मिला है. बच्चे के शव पर चोट के निशान मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि मासूम की हत्या कर उसका शव खेत में फेंका गया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, शाहजहांपुर के थाना कांट अंतर्गत गांव मीरवेशपुर निवासी नन्हे सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कल उनका 8 साल का बेटा उत्तम सिंह सुबह 10 बजे लापता हो गया. काफी तलाश के बावजूद भी उसके बारे में पता नहीं चला.

19 फरवरी को सुबह 7:46 बजे प्रशांक के फोन पर पड़ोस के गांव से कॉल आई. जिसमें बताया गया कि उसके भाई को दो आदमियों को ले जाते देखा गया है. दिन में करीब शाम 4 बजे उसके परिजनों को सूचना मिली कि उत्तम सिंह का शव गांव के पड़ोस के गेहू के खेत में पड़ा हुआ है. पुलिस को सूचना दी गई. इस दौरान मौके पर ग्राम प्रधान जसपाल सिंह सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस बारे में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद ने बताया कि आज थाना क्षेत्र के मीर वैश्यपुर गांव से लापता हुए एक बालक का शव खेत से बरामद हुआ है. बच्चे के शव पर चोटों के निशान हैं. इस मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी.


ये भी पढ़ेंः Rampur में आजम खान और अखिलेश यादव के शिलापट्ट पर चलाया हथौड़ा


ABOUT THE AUTHOR

...view details