उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में एक और मासूम की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - dead body of ten year old child found in talwipur deoria village

जिले में बच्चों की हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को दस साल के एक मासूम बच्चे का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

दस साल के बच्चे का शव गन्ने के खेत मे मिला.

By

Published : May 31, 2019, 11:41 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में बच्चों की हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां अभी तक तीन बच्चों की हत्या का खुलासा भी नहीं हो पाया था कि गुरुवार को एक और मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई. बच्चे का शव गन्ने के खेत में मिला, घटना जिले के तिलहर थाना क्षेत्र की है.

दस साल के बच्चे का शव गन्ने के खेत मे मिला.

क्या है पूरा मामला

  • तिलहर थाना क्षेत्र के तलवीपुर देवरिया गांव के रहने वाले राम रहीम के 10 साल के बेटे दुर्गेश की लाश गन्ने के खेत में मिली.
  • परिजनों की मानें तो गांव में एक बारात आई थी, जिसमें पूरा परिवार आया था, इसी बीच बच्चा अचानक लापता हो गया.
  • परिवार ने जब उसकी तलाश शुरू की तो सुबह गांव के बाहर गन्ने के खेत में मासूम की लाश मिली.
  • बच्चे के गले पर निशान पाए गए हैं.
  • आशंका व्यक्त की जा रही है कि बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई है.

15 दिन में तीन बच्चों की हत्या

  • पिछले 15 दिनों में यहां तीन मासूम बच्चों की हत्याएं हो चुकी हैं, जिनका अभी तक खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है.
  • ऐसे में एक और बच्चे की हत्या होने से लोगों में दहशत फैल गई है.
  • फिलहाल, पुलिस मासूम बच्चे की हत्या की जांच करने में जुट गई है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट की टीमों ने तमाम सबूत इकट्ठे किए हैं. परिवार वालों का कहना है कि बच्चे की हत्या की गई है. हत्या क्यों और किसने की, इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details