उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: क्षत-विक्षत हालत में मिला तीन दिन से लापता बच्चे का शव - खेत में मिला तीन दिन से लापता बच्चे का शव

यूपी के शाहजहांपुर में तीन दिन से लापता मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चे का शव खेत में पड़ा मिला. परिजनों ने बच्चे की हत्या किए जाने की आशंका जताई है. जबकि, पुलिस बच्चे की मौत की वजह कुछ और ही बता रही है.

खेत में मिला तीन दिन से लापता बच्चे का शव.
खेत में मिला तीन दिन से लापता बच्चे का शव.

By

Published : Oct 9, 2020, 2:36 AM IST

शाहजहांपुर:जिले में तीन दिन से लापता मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बच्चे का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजन ने बच्चे की हत्या किए जाने की आशंका जताई है.

जाने पूरा मामला
मिर्जापुर थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चे का शव गांव के बाहर खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला. मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठे किए.

पिता ने जताई हत्या की आशंका
बच्चे के पिता गिरीश का कहना है कि उनका बेटा आर्यन सोमवार से लापता था. उन्होंने बुधवार को थाने में आर्यन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पिता का कहना है कि आर्यन की हत्या हुई हैं. वहीं पुलिस किसी जानवर के हमले से बच्चे की मौत की बात कह रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details