शाहजहांपुर: नेशनल हाईवे के किनारे एक कार में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
रामचंद्र मिशन क्षेत्र के रौसर कोठी इलाके के पास सुबह लोगों ने स्विफ्ट डिजायर कार में युवक की लाश को देखा. तो उनके होश उड़ गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का दरवाजा खोलकर देखा, तो कार की सीट पर लाश पड़ी थी. पुलिस ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. वहीं मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम जांच पड़ताल कर रही है.