उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर जिला कारागार में क्षमता से ज्यादा कैदी, कोरोना संक्रमण का खतरा - शाहजहांपुर समाचार

यूपी के शाहजहांपुर में जिला जेल की हालत खराब है. जिला जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी रखे गए हैं. यहां 511 कैदियों को रखने की क्षमता है, लेकिन इस समय 1500 से ज्यादा कैदी बंद हैं. इससे कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका लगातार बनी हुई है. वहीं जिला अधीक्षक का कहना है कि जेल में कोरोना से बचाव के उपाय अपनाए जा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाता है.

etv bharat
जिला कारागार में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा.

By

Published : Jul 17, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में कानून का बेहतर ढंग से पालन कराने के लिए पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मुहिम चला रखी है. इसके तहत रोजाना 20 से ज्यादा अपराधी जेल भेजे जाते हैं. शाहजहांपुर के जिला कारागार में 511 की क्षमता है, जबकि जेल में अब तक 1500 से अधिक लोगों को बंद किया जा चुका है, जिसके चलते कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है.


511 की क्षमता वाले जेल में बंद 1500 कैदी
दरअसल शाहजहांपुर की पुलिस ने 1 महीने पहले जिले में ऑपरेशन 'पाताल' चलाया था. इसके तहत पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित 198 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसके बाद शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 500 लोगों को जेल भेजा गया. इस समय रोजाना पुलिस 15 से 20 आरोपियों को जेल भेज रही है. ऐसे में 511 की क्षमता वाले जेल में 1500 से अधिक लोग बंद हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का संकट गहराया हुआ है.

250 कैदी गए थे छोड़े

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते 7 साल से कम सजा वाले मुकदमों में बंद ढाई सौ अपराधियों को पैरोल पर पहले छोड़ा जा चुका है, लेकिन प्रतिदिन बंदियों की संख्या बढ़ने से जेल में कोरोनावायरस को लेकर खतरा बढ़ता जा रहा है.

क्या बोले जेल अधीक्षक

इस बारे में जेल अधीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि जिला कारागार में 15 से 20 बंदी प्रतिदिन बंद किए जाते हैं. कोरोनावायरस से बचाव के लिए बंदियों को सेनेटाइज किया जाता है. इसके साथ ही उन्हें जेल में बने हुए मास्क भी दिए जाते हैं. इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान दिया जाता है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details