शाहजहांपुर: जिले में कानून का बेहतर ढंग से पालन कराने के लिए पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मुहिम चला रखी है. इसके तहत रोजाना 20 से ज्यादा अपराधी जेल भेजे जाते हैं. शाहजहांपुर के जिला कारागार में 511 की क्षमता है, जबकि जेल में अब तक 1500 से अधिक लोगों को बंद किया जा चुका है, जिसके चलते कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है.
511 की क्षमता वाले जेल में बंद 1500 कैदी
दरअसल शाहजहांपुर की पुलिस ने 1 महीने पहले जिले में ऑपरेशन 'पाताल' चलाया था. इसके तहत पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित 198 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसके बाद शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 500 लोगों को जेल भेजा गया. इस समय रोजाना पुलिस 15 से 20 आरोपियों को जेल भेज रही है. ऐसे में 511 की क्षमता वाले जेल में 1500 से अधिक लोग बंद हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का संकट गहराया हुआ है.