शाहजहांपुर: निगोही थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंग ने एक बुजुर्ग को गोली मार दी. गंभीर हालत में बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं घटना का कारण केपीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है.
शाहजहांपुर: रंजिश में दबंग ने बुजुर्ग को मारी गोली, हालत गंभीर - शाहजहांपुर क्राइम
शाहजहांपुर जिले के बसारी गांव में पुरानी रंजिश के चलते गांव के दबंग ने बुजुर्ग को गोली मार दी. बुजुर्ग को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी हमलावर की शराब के नशे में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.
दरअसल घटना निगोही थाना क्षेत्र के बसारी गांव की है. यहां रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग जोगराज बुद्धसेन खाना खाने के बाद अपने घर से दूसरे घर में सोने जा रहे थे. तभी रास्ते में पड़ोसी गांव के रहने वाले सियाराम की शराब के नशे में जोगराज से कहासुनी हो गई. जब जोगराज ने इसका विरोध किया तो सियाराम ने तमंचे से उसको गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर जोगराज के परिवार के लोग पहुंच गए, लेकिन तब तक हमलावर सियाराम फरार हो चुका था.
आनन-फानन में परिजनों ने बुजुर्ग जोगराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि जोगराज की सियाराम से पुरानी रंजिश थी. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हत्यारे की तलाश जारी है.