शाहजहांपुर: जनपद के कलान थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में शादी समारोह का खाना बनाते समय एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में पूर्व प्रधान समेत 4 महिलाओं को दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 6 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है. फिलहाल पुलिस द्वारा मौके पर राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है.
शाहजहांपुर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 4 महिलाओं की मौत, 6 से ज्यादा लोग झुलसे - विक्रमपुर गांव में गैस सिलेंडर ब्लास्ट
19:13 July 02
शाहजहांपुर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से भीषण हादसा हुआ. खाना बनाते समय ब्लास्ट हुआ सिलेंडर.
यह भी पढ़ें-मेरे सामने आ जाए अनुप्रिया तो दो चांटे लगाऊं : कृष्णा पटेल
जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर के विक्रमपुर गांव में रामनिवास की बेटी पिंकी की रविवार को शादी होनी थी. इसी के चलते शनिवार को घर की महिलाएं मेहमानों के लिए खाना बना रही थी. इसी दौरान एलपीजी गैस सिलेंडर लीक हो गया और उसमें धमाका हो गया. सिलेंडर फटने से मौके पर ही पूर्व प्रधान मुन्नी देवी, गंगा देवी और नीलम देवी की मौत हो गई. जबकि आसपास खड़े आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए. झुलसे लोगों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक लड़की की और मौत हो गई. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही राहत-बचाव के कार्य में जुट गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप