उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: रिहायशी इलाके में निकला मगरमच्छ, रातभर बैठे रहे लोग - यूपी न्यूज

शाहजहांपुर में अकबरी गांव में एक मगरमच्छ निकल आया. मगरमच्छ निकलने से गांव में हड़कंप मच गया. रातभर लोग मगरमच्छ को पकड़े रहे. इसके बाद सुबह होते ही वन विभाग की टीम व पुलिस गांव पहुंची, जिसके बाद उसे पकड़ा जा सका.

etv bharat
वन विभाग ने पकड़ा मगरमच्छ.

By

Published : Sep 19, 2020, 9:13 PM IST

शाहजहांपुर: रिहायशी इलाके में मगरमच्छ निकल आने से हड़कम्प मच गया. मगरमच्छ को ग्रामीणों ने रातभर नाली में बंद रखकर निगरानी की. सुबह पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद 6 फीट लंबे मगरमच्छ को पकड़ लिया. वहीं पकड़े गए मगरमच्छ के साथ लोग सेल्फी खींचते नज़र आए.

थाना खुदागंज क्षेत्र के अकबरी गांव में मगरमच्छ निकल आने से अफरा-तफरी मच गई, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. किसी तरह से ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रातभर नाली मुहाना रोककर निगरानी की. सुबह पहुंचे वन विभाग के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद 6 फीट लंबे मगरमच्छ को पकड़ लिया. वन विभाग की टीम ने मगमरच्छ को गर्रा नदी में छुड़वा दिया है.

डीएफओ आदर्श कुमार का कहना है कि खुदागंज क्षेत्र के अकबरी गांव में मगरमच्छ निकल आया था, जिसके बाद पुलिस से सूचना प्राप्त हुई थी. रात होने की वजह से मगरमच्छ को रेस्क्यू नहीं कराया जा सका. सुबह होते ही पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details