उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: रिहायशी इलाके में घुसा मगरमच्छ, मचा हड़कंप - पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से पकड़ा मगरमच्छ

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस रात को गश्त पर निकली थी. इसी दौरान पुलिस को एक मगरमच्छ दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस मगरमच्छ को पकड़कर थाने ले आई.

रिहाइशी इलाके में घुसा मगरमच्छ.

By

Published : Sep 21, 2019, 11:24 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले के थाना खुदागंज की पुलिस रात को गश्त पर निकली थी. इसी बीच थाने से 500 मीटर की दूरी पर नयागंज मोहल्ले में पुलिस को सड़क पर मगरमच्छ दिखाई दिया. पुलिस ने लोगों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया और थाने ले आई. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में ले लिया.

रिहाइशी इलाके में घुसा मगरमच्छ.

जानें डीएफओ आदर्श कुमार ने क्या बताया

  • बरसात के समय में देखा जाता है कि मगरमच्छ नदियों से निकलकर आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं.
  • ग्रामीणों इलाकों से इस प्रकार की घटनाएं प्रकाश में आती रहती हैं.
  • सूचना मिलते ही वन विभाग की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया जाता है.
  • शुक्रवार को इस प्रकार की एक घटना प्रकाश में आई थी.
  • जिसमें पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से एक मगरमच्छ को पकड़ा था.
  • पुलिस ने बाद में मगरमच्छ को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया.
  • वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मगरमच्छ को नदी में छोड़ दिया गया.

    इसे भी पढ़ें- मथुरा: दो महीने बीत गए, रिटायर्ड कर्नल के घर पर हुई चोरी का नहीं हो सका खुलासा

ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि इलाके में एक मगरमच्छ आ गया है. सूचना के आधार पर हम मौला लक्ष्मीनगर पहुंचे थे. जिसके बाद पुलिस द्वारा मगरमच्छ को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया गया है.
-यादवेंद्र सिंह, दरोगा

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details