उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोगों की मौत - crime news of up

जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र के बिस्मिल पार्क के पास शुक्रवार की रात बाइकसवार बदमाशों ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी. इस दोहरे हत्याकांड से लोग दहशत में हैं. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

दिनेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक.

By

Published : Jun 15, 2019, 9:17 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: शहर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. यहां बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया. इस गोलीबारी में एक युवक भी घायल हुआ है. घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला:

  • घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के बिस्मिल पार्क के पास की है.
  • शुक्रवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी.
  • गोलीबारी में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
  • इस दौरान एक राहगीर युवक को भी गोली लगी है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
    गोलीबारी में दो युवकों की मौत, एक घायल

पुरानी रंजिश में की गई हत्या:

  • थाना रोजा क्षेत्र के जमालपुर गांव का रहने वाला ज्ञानदेव 15 दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था.
  • ज्ञानदेव पर हत्या के प्रयास का आरोप था, जिसके चलते उसकी गांव में रंजिश चल रही थी.
  • ज्ञानदेव अपने दोस्त रिजवान के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था.
  • इसी दौरान उनपर गोली चलाई गई, जिससे उन लोगों की मौत हो गई.
  • इस दोहरे हत्याकांड के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.
  • फिलहाल, मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है.

एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है. जिसका भी नाम सामने आएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-दिनेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details