बरेली:शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद से 15 दिन की अपहरण की गई नवजात बच्ची को बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक पुलिया के पास पड़े बैग से बरामद कर लिया गया है. बच्ची के मां-बाप को उसकी फोटो दिखाकर उसकी पहचान कराई गई. इसके बाद बच्ची को बाल कल्याण समिति के सामने पेश कर माता-पिता को सौंप दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, नवाबगंज थाना क्षेत्र के पीलीभीत नेशनल हाईवे के गरगाईया गांव के पास पुलिया के नीचे काले रंग का बैग पड़ा था. बैग में 15 दिन की नवजात मासूम बच्ची थी. वहां से गुजर रहे विश्व हिंदू संगठन के लोगों ने बैग में बच्ची को देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची नवजात बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी फोटो को आसपास के थानों में भेज उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की. इस दौरान पता चला कि थैली में मिली 15 दिन की मासूम बच्ची का शनिवार को शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र से अपहरण किया गया था.
मां की गोद से छीन कर ले गए थे बदमाश: बताशाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र के कोठी मंजा गांव के रहने वाले रविंद्र कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी संगीता अपनी सास के साथ 15 दिन की बेटी को दवा दिलाकर अस्पताल से पैदल घर लौट रही थी. तभी शनिवार शाम लगभग 4:00 बजे जलालाबाद थाना क्षेत्र के बझेड़ा पुलिया के पास बाइक सवार दो बदमाश संगीता की गोद से उसकी नवजात बच्ची को छीन कर फरार हो गए थे. इस मामले की पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात अपहरण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. इसी बीच रविवार देर रात बरेली के नाकाबगंज थाना क्षेत्र में एक बैग में नवजात बच्ची के मिली.
इसे भी पढ़ें-दिनदहाड़े अपहरणः बाइक सवार बदमाश 15 दिन की बच्ची को मां से छीन ले गए, ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम