शाहजहांपुरःजिले में एक सिरफिरे युवक ने महिला के घर के अंदर चाकू से हमला कर दिया. इतना ही नहीं महिला को बचाने आए उसके पति और बेटे को चाकुओं से हमला करके घायल कर दिया. इस हमले में हमलावर युवक भी घायल हुआ है. पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. घटना के पीछे महिला और युवक के बीच आपसी संबंध के बाद हुआ विवाद वजह बताया जा रहा है.
चौक कोतवाली क्षेत्र के सिंजई इलाके निवासी आसिफ खान के घर पर मंगलवार देर रात उमर जब्बार खान पहुंचा. जब्बार ने आसिफ को बताया कि उनके परिवार वाले कहीं बाहर गए हुए हैं. इसलिए वह घर में रात में रुकना चाहता है. दोनों ही लोग पूर्व में परिचित है, जिसके चलते आसिफ उनके घर में रुक गया. देर रात 3 बजे उमर जब्बार ने आसिफ की पत्नी तलत पर चाकू से हमला कर दिया. शोर मचाने पर जब आसिफ और उनका बेटा उन्हें बचाने दौड़े तो जब्बार ने उन पर भी चाकू से हमला करके उन्हें घायल कर दिया. इस हमले में बाद में जब्बार ने भी खुद चाकू मारकर अपने आप को घायल कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.