उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिरफिरे युवक ने चाकू से महिला पर किया हमला, बचाने आए पति और बेटे को भी किया घायल - Knife attack in Sinjai area

यूपी की शाहजहांपुर में घर में रुके युवक ने महिला पर चाकू से अचानक हमला कर दिया. शोर सुनकर पहुंचे पति और बेटे को भी घायल कर दिया.

Crime in Shahjahanpur
Crime in Shahjahanpur

By

Published : Jun 28, 2023, 10:34 PM IST

शाहजहांपुरःजिले में एक सिरफिरे युवक ने महिला के घर के अंदर चाकू से हमला कर दिया. इतना ही नहीं महिला को बचाने आए उसके पति और बेटे को चाकुओं से हमला करके घायल कर दिया. इस हमले में हमलावर युवक भी घायल हुआ है. पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. घटना के पीछे महिला और युवक के बीच आपसी संबंध के बाद हुआ विवाद वजह बताया जा रहा है.

चौक कोतवाली क्षेत्र के सिंजई इलाके निवासी आसिफ खान के घर पर मंगलवार देर रात उमर जब्बार खान पहुंचा. जब्बार ने आसिफ को बताया कि उनके परिवार वाले कहीं बाहर गए हुए हैं. इसलिए वह घर में रात में रुकना चाहता है. दोनों ही लोग पूर्व में परिचित है, जिसके चलते आसिफ उनके घर में रुक गया. देर रात 3 बजे उमर जब्बार ने आसिफ की पत्नी तलत पर चाकू से हमला कर दिया. शोर मचाने पर जब आसिफ और उनका बेटा उन्हें बचाने दौड़े तो जब्बार ने उन पर भी चाकू से हमला करके उन्हें घायल कर दिया. इस हमले में बाद में जब्बार ने भी खुद चाकू मारकर अपने आप को घायल कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.

अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जायसवाल ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले आसिफ खान के घर पर परिचित जब्बार खान मंगलवार रुके थे. देर रात करीब 3:30 बजे आसिफ खान की पत्नी तलक जहां नमाज पढ़ने के लिए उठी तो जब्बार खान और से उनका कुछ विवाद हो गया. इसके बाद जब्बार खान ने चाकू से तलक जहां पर हमला कर दिया. जब पति बचाने के लिए आया तो उस पर भी हमला कर दिया. इस दौरान आसिफ खान के बेटे पर भी जब्बार ने चाकू से हमला कर दिया. बाद में खुद पने आप भी चाकू मार लिया. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ भागी, दवा लेने के बहाने गई थी बाजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details