शाहजहांपुर:जनपद के अल्लाहगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को कांवड़ियों के ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 8 कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कांवड़ियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही ट्रक चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया.
अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर लखीमपुर के महोलिया से फर्रुखाबाद जल लेने 35 कांवड़िए ट्रैक्टर-ट्राली से जा रह थे. घायल कांवड़िया मोहित ने बताया कि अचानक पीछे से एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली में सवार 8 कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली का डाला भी टूट गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान कांवड़ियों ने ट्रक चालक और क्लीनर की जमकर पिटाई की. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल कांवड़ियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इसके साथ ही आंदोलन कर रहे कांवड़ियों को शांत कराया.